अंबरनाथ शहर में भगवा सप्ताह का आयोजन किया गया


अंबरनाथ(सरफराज खान) :हिंदू ह््रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे इनके जयंती के अवसर पर भगवा सप्ताह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी को अंबरनाथ पूर्व के वार्ड क्रमांक 37 कृष्णा नगर यहां पर किया गया।  अंबरनाथ शहर के उपनगराध्यक्ष  अब्दुलभाई शेख एवं कमलाकर सूर्यवंशी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  कार्यक्रम के आयोजक हिरकणी महिला उद्योग संस्था के संस्थापक एवं विभाग शिवसैनिक विशाल रमेश महाजन इनकी ओर से उपस्थित मान्यवरओं का सन्मान सत्कार किया गया।  इस अवसर पर महिलाओं के लिए हल्दी कुंकु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  जिससे सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्शा कर हल्दी कुंकु कार्यक्रम में शामिल हुए।