अंबरनाथ पुलिस थाने में सुमेध भवार व अन्य पर अपराध दर्ज



अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ में विधायक चुनाव के लिए मनसे पक्ष से खड़े उम्मीदवार सुमेर भवार और उनके साथियों ने शनिवार शाम को राकांपा के विधानसभा युवक अध्यक्ष सचिन अहिरेकर को पत्थर, ठोसे बुक से सर पर मार कर घायल किया है। सचिन को सेंट्रल अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसके सर पर ६ टांके आए हैं। पुलिस ने सुमेध भवार, रविकांत, रितेश सींग और सुमेध भवार के ६ बॉडीगार्ड पर दफा 324, 323, 504, 506, 34 के अनुसार अपराध दर्ज किया है।  सचिन द्वारा पुलिस ने दिए गए शिकायत के अनुसार सुमेध भवार ने उन्हें फोन करके के बी सड़क के पास के एक होटल में बुलाया।  तो सचिन ने सुमेध भवार से पूछा कि वह उसके साथ अरे तूरे से क्यों बात कर रहा है। इस पर से बात बढ़ी तो सुमेध भवार ने छह बॉडीगार्ड एवं रविकांत, रितेश ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। सुमेध भवार ने उन्हें पत्थर से सर पर मारा जिसके कारण वह घायल हो गए। सचिन के भाई को भी ठोसे बुक कैसे मारा गया है। ऐसी जानकारी सचिन ने दी है। रक्त से भरे सचिन को पहले सेंट्रल अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसके सर पर ६ टांके लगाए गए हैं।  रविवार को उन्हें छाया अस्पताल में दाखिल किया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल कर रहे हैं।