अंबरनाथ नपा में 28 पैनल तो बदलापुर में 23 प्रभाग



अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ एवं कुलगांव बदलापुर नगर परिषद के चुनाव अप्रैल 2020 में होने वाले हैं। 27 जनवरी को प्रभाग आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी। किंतु शहरवासी नेता व नगरसेवक इस कशमकश में है कि क्या चुनाव पैनल पद्धति से होगा अथवा एक प्रभाव के अनुसार होगा। अंबरनाथ और बदलापुर नगरपरिषद ने अपने-अपने पद के लिए पैनल निश्चित करके प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिए हैं। अंबरनाथ नपा ने 57 प्रभागो के लिए 28 पैनल निश्चित किए हैं।  ऐसा बताया गया है कि, केवल एक पैनल तीन नगर सेवकों का होगा। शेष 27 पैनल दो-दो नगरसेवको के होंगे। मगर यह बात साफ नहीं हो पाई है। बदलापुर नपा में 47 के पैनल पद्धति से 23 प्रभाग बनाए गए हैं। 22 पैनल दो प्रभागों को मिलकर बनाए गए हैं। शेष 1 पैनल 3 प्रभाग का बनाया गया है। यह प्रस्ताव जिला अधिकारी के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। सरकार के पुराने आदेशानुसार पैनल पद्धति प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। राज्य सरकार ने पैनल पद्धति रद्द करने का निर्णय लिया है। लेकिन आदेश की कॉपी चुनाव आयोग को नहीं मिलने के कारण अंबरनाथ और बदलापुर नपा के पुराने पद्धति से ही अपना काम का शुरू रखा है।