अंबरनाथ(सरफराज खान) : पश्चिम में जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड आदि बनाना अलआरिफ एजुकेशनल ट्रस्ट, एहसास फाउंडेशन की ओर से 12 और 13 जनवरी को कैंप आयोजित किया गया है। नगरसेवक राजेंद्र वालेकर की सहायता से इस कैंप का आयोजन वालेकर हॉल के समक्ष हमसा बिल्डिंग के बाजू में रखा गया है। सभी से लाभ उठाने की अपील अब्दुल मजीद नूरी, सलमान कुट्टी, बिलाल शेख ने की है। सरकारी फीस लेकर यहां पर पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु दाखिला, मैरिज सर्टिफिकेट, आयुष्मान जन आरोग्य योजना, सीनियर सिटीजन कार्ड, इलेक्शन आईडी, स्मार्ट कार्ड बनाकर अथवा स्पेलिंग में किसी प्रकार की दुरुस्ती है तो वह करके दिए जाएंगे। यह कैम्प 12 और 13 जनवरी 2020 को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। अगर उपरोक्त दस्तावेज गुम गए हैं, तो वह भी बना कर दिए जाएंगे। ऐसा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है। रजिस्ट्रेशन फीस केवल 10 रुपये रखी गई है। जरूरी कागजात के साथ कैंप में आने की अपील की गई है। यह कैंप हमसा बिल्डिंग के बाजू में डड्डी मैदान में आयोजित किया गया है।
अंबरनाथ में सरकारी दस्तावेज बनाने के कैंप का आयोजन