अंबरनाथ के अवैध धंधे वालों में हड़कंप, तीन जुआरी पकड़े गए 

अंबरनाथ (सरफराज खान) : अंबरनाथ में मटका जुआ और शराब के अड्डे धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह खबर हमारे अखबार में प्रकाशित होने के बाद शहर के इन अवैध धंधा करने वालों में खलबली मच गई है। पुलिस ने खुंटवली मस्जिद के पास चल रहे एक जुए के अड्डे पर छापा मारकर 3 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके नाम है अनिल कृष्णाया खुंटवली,अरुण उप्पर खुंटवली और विकास लोंढे, रिक्शा चालक पर जुगार कायदा कलम 12 के अनुसार कार्रवाई की गई है।  यह जुआरी एक चाय की दुकान के ऊपर जुए का क्लब में जुगार खेल रहे थे।  जबकि पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति मैं बताया है कि, यह लोग पत्रे के शेड के नीचे खुले में तीन पत्ती जुगार खेल रहे थे।  पुलिस ने क्यों गलत जगह दर्ज की है।  यह वरिष्ठ द्वारा जांच का विषय है।  टीओके द्वारा एवं खुंटवली निवासी बालू घोलप द्वारा अंबरनाथ पुलिस स्टेशन पर शहर में चल रहे इन अवैध धंधों के बारे में लिखित शिकायत की गई है।  अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को कई जुए के क्लब मालिकों ने शटर को बंद रखा है। लेकिन स्टेशन पश्चिम मुख्य रिक्शा स्टैंड एवं अक्षर होटल के पीछे मांस मार्केट के सामने जुआ एवं मटका जोर शोर से सोमवार शाम तक शुरू देखा गया।  पुलिस को दो-दो लिखित पत्र देकर शिकायत करने के बावजूद यह मटके अड्डे कैसे चल रहे हैं। आप अच्छी तरह समझ सकते हैं कि, इसमें पुलिस का रोल अदा कर रही है।