अंबरनाथ चीखलोली डैम की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू 


अंबरनाथ(सरफराक खान) : अंबरनाथ शहर पूर्व को जलआपूर्ति करने वाले चीखलोली डैम की ऊंचाई को बढ़ाने का काम तेजी से शुरू है। सोमवार को विधायक डॉ बालाजी किणीकर ने जलसंपदा एवं महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अभियंताओं ने इस डैम का दौरा करके चल रहे कामकाज को देखा।  इस डैमके ऊंचाई बढ़ाने के कार्य को मंजूरी मिलने के लिए पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के सहकार्य से किणीकर ने शासन को पत्र व्यवहार किया था। अभी डैम की ऊंचाई 24 मीटर है और 25 मीटर ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू है। ऊंचाई बढ़ाने से डैम में पानी की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। जिससे शहर पूर्व के लगभग 40 हजार निवासियों की पानी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त होगी।  ऐसा विधायक द्वारा भेजे गए विज्ञप्ति मैं कहा गया है।  फिलहाल शहर पूर्व के निवासियों को इस डैम से जलापूर्ति की जा रही है। शिवसेना विभाग प्रमुख शिवाजी गायकवाड, रामदास शिंगवे के साथ जलसंपदा अभियंता धनराज पाटील, मजीप्रा अभियंता आरबी शिंदे, एमआईडीसी अभियंता विजय शेलार, भींगे आदि उपस्थित थे। गत दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि, इस डैम से गंदा पानी नलों में आ रहा है।  विधायक को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही शहर पश्चिम की जलापूर्ति में मजीप्रा का नियोजन ठीक ना होने से यहां के निवासी पानी के लिए परेशान है इस और तुरंत विधायक को ध्यान देना होगा।