अंबरनाथ बदलापुर चुनाव आरक्षण कार्यक्रम तारीख में बदलाव 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :  अंबरनाथ बदलापुर नगर परिषद आरक्षण लॉटरी कार्यक्रम 27 जनवरी को निश्चित किया गया था। आरक्षित प्रभाग लॉटरी कार्यक्रम को आगे ढकेल दिया गया है। ऐसी घोषणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा 23 जनवरी को दी गई है।  ऐसा पत्र जिला अधिकारी ठाणे को आयोग ने भेजा है। विदित हो कि राज्य के 8 नगर परिषद के चुनाव 2020 में होने वाली है। अंबरनाथ एवं कुलगांव बदलापुर नगर परिषद सदस्यों का कार्यकाल 17 मई को समाप्त हो रहा है। इसलिए यहां के चुनाव अप्रैल 2020 में होने की संभावना है। पहले यह खबर आई थी कि, दोनों नगर परिषद के चुनाव पैनल पद्धति से होंगे बाद में खबर मिली के चुनाव एक प्रभाग एक सदस्य एक, नगर अध्यक्ष सदस्य ही चुनेंगे। दो तरह की खबरें आने से लोगों में चर्चा होने लगी , के चुनाव का स्वरूप कैसा होगा। आज फिर आरक्षण प्रभाग लॉटरी की तारीख को आगे धकेल दिए जाने से यह समझा जा रहा है कि, एक प्रभाग एक सदस्य की तरह चुनाव होंगे महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण एवं नगर सेवकों के मागासवर्ग, प्रवर्ग आरक्षित जगह निश्चित करने के लिए 24 जनवरी 2020 को नोटिस पद्धति की जाने वाली थी।  इस प्रक्रिया को स्थगित करके जाहिर सूचना प्रसिद्ध करने के लिए मनाकर दिया गया है। ऐसा पत्र आयोग ने जिलाधिकारी के साथ उपमुख्यअधिकारी को भी भेजा है।  विदित हो कि अंबरनाथ नगर पालिका ने 28 पैनल और बदलापुर में 23 पैनल की लिस्ट जिला अधिकारी को रवाना किए गए।  अब आरक्षण लॉटरी कार्यक्रम कौन सी तारीख को होगा आयोग जल्दी ही यह घोषणा की जाएगी।