अंबरनाथ और बदलापुर की पानी की परेशानी हुई दूर 


अंबरनाथ (सरफराज खान) : अंबरनाथ एवं बदलापुर की बढ़ती लोकसंख्या को देखते हुए इन दोनों नगरपालिका को जिला प्रशासन ने पानी कोटे को बढ़ाकर दिया है। उपरोक्त दोनों नपा के लोगों के लिए नए वर्ष 2020 का यह गुड न्यूज़ है।  इसलिए अब यह उम्मीद की जा रही है कि, जलापूर्ति कटौती से लोगों को राहत नसीब होगी।  शहर के हर एक व्यक्ति को रोजाना 125 लीटर एवं ग्रामीण भाग के लिए व्यक्ति को 95 लीटर पानी  मिलना चाहिए यह निकर्ष है। अंबरनाथ बदलापुर शहरों को जलापूर्ति करने वाले एमजेपी को पहले केवल 90 दशलक्ष लीटर पानी कोटा मंजूर था। उसमें 50 एमएलडी पानी बढ़ाकर अब कुल 140 एमएलडी पानी कोटा मंजूर था।  बारवी डैम को भी 5 मीटर से ज्यादा उचा बढ़ाकर अब 286. 17 दशलक्ष घनमीटर एकत्रित किया गया है।  पहले इस डैम में 166.39 दशलक्ष मीटर पानी जमा किया जाता था। आज बारवीं डैम में 79. 87 प्रतिशत पानी जमा है।  गत वर्ष केवल 64.95 टक्के था। केडीएमसी और  उल्हासनगर महापालिका आदि को उल्हास नदी से पानी का ज्यादा कोटा मंजूर किया गया है।  इस नदी से पहले 234 एमएलडी पानी मिला करता था।  अभी 86 एमएलडी पानी कोटा बढ़ाकर केडीएमसी को 320 एमएलडी पानी कोटा मंजूर किया गया है। एमआईडीसी को भी पानी कोटा बड़ा कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तम बरसात के कारण 12वीं डैम में अच्छा खासा पानी एकत्रित है। इस वर्ष ठाणे जिला के सभी शहरों को पानी का कोटा बढ़ाकर दिए जाने से पानी संकट का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा।  हफ्ते में एक दिन पानी कटौती को भी रोक दिए जाने के आसार है। पानी कटौती का सबसे बड़ा दूसरा कारण पानी लीकेज है। जिसके कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। जल आपूर्ति विभाग ने इस ओर ध्यान दिया, तो लोग पानी के लिए नहीं देंगे और सभी को अच्छा पानी मिलेगा ऐसी आशा की जा रही है।