अब सामान खरेदी करना हुआ आसान - फ्री पिकअप और ड्रॉप फैसिलिटी 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ शहर में अजीत कुमार चौबे इनके सी मार्ट सुपरमार्केट का उद्घाटन शिवसेना उत्तर भारतीय सेना अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे इनके हाथों से किया गया। अंबरनाथ शहर में पहली बार एक ही जगह सभी प्रकार के घरेलू सामान उपलब्ध कर सी मार्ट लेकर आया है फ्री पिकअप और ड्रॉप फैसिलिटी। सी मार्ट फोन कर आप अपने घर से बिना मूल्य पिकअप फैसिलिटी का लाभ ले सकोगे। इसके साथ ही हर खरीदी पर आकर्षक उपहार एवं बंपर छूट दी जा रही है। तो जल्द कीजिए सी मार्ट मैं आकर आकर्षक उपहार का लाभ लीजिए।  ऐसी जानकारी सी मार्ट के मालिक अजीत कुमार चौबे इन्होंने दी है।  इस उद्घाटन समारोह में आरे ए सिंग, प्रमोद कुमार चौबे, कांग्रेस के मनोज सिंह, पूर्व नगरसेवक उमाशंकर तिवारी, नगरसेवक उमेश पाटिल, पंकज पाटिल, रमाकांत राय, बबलू सिंग, स्वानंद सिंग सहित कई मान्यवर हस्तियां उपस्थित थे।