एक ही दिन विविध मांगों को लेकर मुरबाड में उपोषण


मुरबाड(गणेश जाधव) : मुरबाड में एक ही दिन विविध मांगों को लेकर मुरबाड नगर पंचायत के सामने शिवसेना एवं सरलगांव ग्रामपंचायत के विरोध में पुलिस कमेटी पक्ष के कार्यकर्ताओं ने उपोषण किया। पुलिस थाने में अपराध दर्ज करके भी ठोस कार्रवाई ना होने से प्रशासन के विरोध में सरलगांव यहां के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अन्न त्याग उपोषण का आयोजन किया।  मुरबाड ग्राम पंचायत को कई बार शिकायत करने के बावजूद एकवीरा देवी बहुउद्देशीय विकास महामंडल के शुभआयुष स्कूल के अवैध बांधकामओं पर कार्यवाही ना करने से, सहित शहर के पानी पट्टी एवं नल जोड़ के संबंधित बेकायदा ठराव लेकर जबरदस्ती से लादे गए टैक्स संबंधित किसी भी प्रकार का ठोस निर्णय ना लेने से आज से शिवसेना शहर प्रमुख राम दुधाए इनके नेतृत्व में मुरबाड नगर पंचायत के सामने खड़ी अनशन आयोजन किया गया। जिससे जिम्मेदार अधिकारी एवं राजकीय लोगों पर फौजदारी अपराध दाखिल करने की मांग आज इस सखली अनशन द्वारा की गई। पानी पट्टी एवं नल जोड़ ठराव से जल निस्तारण समिति ने झूठे ठराव लेकर जनता की लाखों रुपयों की लूट करने से समिति के सभापति एवं सदस्यों पर अपराध दर्ज करने की मांग इस समय की गई। तालुका के सरलगांव यहां के शुरू अन्न त्याग उपोषण यह इससे पूर्व भी किए उपोषण काल में उपोषण करता सामाजिक कार्यकर्ता रमेश गायकवाड़ एवं दिव्यांग पदाधिकारी घुड़े इन्होंने दिए हुए कार्रवाई के आश्वासन की पूर्व तथा ना करने से फिर से अन्न त्याग उपोषण शुरू किया गया है। सरलगांव ग्राम पंचायत के मनमानी कारोबार एवं गैर जिम्मेदार संबंधित मुरबाड पुलिस थाने में दो पूर्व सरपंच एवं 2 ग्रामसेवक इन के विरोध में अपराध दर्ज होने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।  ऐसा आरोप कार्यकर्ता गायकवाड एवं घुड़े इन्होंने किया है।