ठाणे : शहर में कचरे का सवाल दिनबदिन गंभीर बनता जा रहा हैं। और जगह की उपलब्धता के बारे में कई रूकावटे होने के कारन, अम्बरनाथ और बदलापुर इन दो शहरों ने सयुक्त पद्धतिसे घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प,बांधकाम और पाडकाम के निकलने वाले कचरे के विल्हेवाट का निर्णय किया हैं। नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे इन्होने तत्वता मंजूरी दी हैं। दोनो नगरपरिषदो को इस बाबत का आहवाल तैयार करके मंजूरी के लिए नगरविकास विभाग को देने का निर्देश शुक्रवार के दिन एकनाथ शाइन इन्होने अपनी बैठक में कहा है।
अंबरनाथ- बदलापुर में शुरू होगा घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प