आदिवासी विद्यार्थी का संशयास्पद मृत्यु 


मुरबाड(गणेश जाधव) : आदिवासी विकास विभाग मुरबाड यहाँ के वसतिगृह में बंडू निरगुड़ा इस १२ वि में पढ़ने वाले विद्यार्थी का मृतदेह बाजू के जंगल में मंगलवार के दिन मिला हैं।  बंडू यह आयटीआय में तांत्रिक शिक्षण ले रहा था।  और बहा मुरबाड के वस्तीगृह में रह रहा था।  बंडू को इलेक्ट्रॉनिक का ज्ञान होने के कारन वह फिलहाल महाविद्यालय में काम कर रहा था ऐसा उसके घरवालों ने कहा हैं।  काम पर लगते ही उसने दो दिनों पहले दुपहिया भी ख़रीदा था। रात के समय वह गाडी वस्ति गृह में लाता था।  सोमवार की रात में एकसाथ खाना खा कर आधीरात में किसी को भी कुछ ना बताते हुए, वह वसतिगृह के बाहर निकला।वह ना दिखने के कारण उसके दोस्तों ने उसे ढूडने का प्रयास किया।  मंगलवार के दिन सुबहएक विद्यार्थी ने  गृहपाल सचिन सिंघने इन्हे बताया की, बंडू ने वसतिगृह के बाजू के पेड़ के लटककर फ़ासी ली हैं।  इस घटना की जाँच पुलिस कर रही है।