उल्हासनगर(सरफराज खान) : गाल मैदान यह एक ही मैदान हे १ से ३ में जहा बच्चे खेल सकते हैं। प्रभाग १ व २ के सहाय्यक आयुक्त भगवान कुमात इनकी गलत कार्यपद्धत के कारन खुले मैदान में पुराणी गाड़ियों का भंगार और गाड़ियों के अवशेष पड़े हैं। मैदान में अवैध निर्माण के डेब्रिज भी पड़े हुए हैं। भगवान कुमावत इनपर मैदान के देखभाल की जिम्मेदारी होते हुए भी उनका अपने काम ध्यान ना होने के कारन, मैदान में खेलने आने वाले छोटे छोटे बच्चोको खेलते समय गंभीर चोट आने की सम्भावना हैं और इस कारण वह दिलख़ुलास तरीकेसे खेल भी नहीं सकते हैं। इसलिए कुमावत इन्होने यह भंगार और डेब्रिज खेल के मैदान से जल्द ही हटाए अन्यथा निष्क्रिय अधिकारी भगवान कुमावत इनपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से तीव्र आंदोलन किया जायेगा इस बात की दखल वह ले।
खेल का मैदान या भंगार का गोदाम?