मुंबई : 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में रेल बजट में मुंबईकर और लंबी दूरी की ट्रेन यात्रियों को काफी अपेक्षा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बार के बजट में रेलवे में निजी निवेश बढ़ाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान भी किया जा सकता है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत देश में 50 रेलवे स्टेशनों को विकसित किए जाने की योजना है। इनमें मुंबई के भी कुछ स्टेशन शामिल होंगे। इस कारण उन्हें रेल में सफर करने में काफी मुश्किल होती है। लोगों का मानना है कि, नई ट्रेन चलाने के साथ साफ-सफाई और समय पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस बार बजट में रेलवे को मिलने वाली आर्थिक मदद से 10 से 15 फीसद तक का इजाफा किया जा सकता है। इस रकम में से 12 से 15 प्रतिशत मुंबई रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए दिए जाने की मांग हो रही है। सूत्रों के अनुसार इस बार रेलवे ने वित्त मंत्रालय से करीब एक लाख करोड रुपए की बजटीय राशि की मांग की है।
50 स्टेशनों का आधुनिकीकरण