ठाणेः विद्यमान भाजपा के ठाणे अध्यक्ष संदीप लेले को हटाकर कोकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के युवा विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे को नए अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. हालांकि पार्टी नेतृत्व का कहना है कि चुनाव कराया गया और एक भी नामांकन नहीं आने के कारण डावखरे का निर्विरोध चयन किया गया. शुक्रवार को खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के कोकण प्रभारी तथा चुनाव अधिकारी रवींद्र चव्हाण के हाथों डावखरे को ठाणे शहर अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर विधायक संजय केलकर, पूर्व शहराध्यक्ष संदीप लेले, नगरसेवक अशोक राऊल, भरत चव्हाण, मनोहर डुंबरे, मुकेश मोकाशी, सुनेश जोशी, नगरसेविका मृणाल पेंडसे, दिपा गावंड, कमल चौधरी, अर्चना मणेरा, कविता पाटिल, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के ठाणे अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष राज सुधाकर मिश्र, सतेन्द्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस अवसर पर रवींद्र चव्हाण ने कहा कि डावखरे की नियुक्ति से पार्टी में उत्साह का संचार हुआ है. साथ ही आनेवाले समय में ठाणे शहर में शत-प्रतिशत भाजपा होगी. विधायक संजय केलकर ने कहा कि ठाणे शहर को भाजपामय बनाने की क्षमता डावखरे रखते हैं. पूर्व शहराध्यक्ष संदीप लेले ने कहा कि मेरी अपेक्षा डावखरे से है कि और भी बेहतर काम करेंगे. नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष निरजन डावखरे का कार्यकाल 3 सालों का होगा. जिस कारण ठाणे मनपा का चुनाव भाजपा डावखरे के नेतृत्व में ही लड़ेगी. वैसे भी डावखरे की छवि स्वच्छ रही है. वे उच्चशिक्षित भी हैं. विधानपषिद के सदस्य के तौर पर वे वर्ष 2012 से ही कोकण व ठाणे के हित की लड़ाई लड़़ते रहे हैं. अपनी इस नई पारी की शुरुवात करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ठाणे शहर में संगठन को मजबूत बनाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी. वर्ष 2022 में ठाणे मनपा चुनाव में भाजपा का भगवा लहरेगा. इस दौरान पार्टी संगठन को मजबूत बनाया जाएगा.
डावखरे बने ठाणे शहर भाजपा अध्यक्ष