475 करोड़ का विकास प्रारूप मंजूर


ठाणेः ठाणे जिला नियोजन समिति ने वर्ष 2020-21 का जिला नियोजन के लिए 475 करोड रुपयों का विकास प्रारूप व वर्ष 2019-20 के पुर्नविनियोजन  प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  इसमें वार्षिक योजना के लिए 332. 95 करोड रुपए, अनुसूचित जनजाति के उपाय योजना के लिए 71.12 करोड़, समाज कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति उपाय योजना के 70.73 करोड़ रुपए का समावेश किया गया है।  जिलाधिकारी कंपाउंड स्थित जिला नियोजन भवन में आयोजित जिला नियोजन समिति के बैठक जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में हुई।  ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर शहरीकरण शुरू है। उन इलाकों में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है।  इसके लिए तत्काल प्रस्ताव पेश करने का पालक मंत्री शिंदे ने जिला प्रशासन को निवेदन दिया। जिले में प्राकृतिक संपदा एवं पर्यटन स्थल है।  पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रारूप तैयार करने का जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति को आदेश दिया है।