मध्यवर्ती अस्पताल में परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया शिविर संपन्न 


उल्हासनगर (सरफराज खान) :उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल में बघेल कीसी टांके के परिवार नियोजन शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया था।  इस शिविर में कुल 39 महिलाओं का शस्त्रक्रिया किया गया।  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदा सावंत ने यह शस्त्रक्रिया की। इस अवसर पर डॉ नीति ने इस कार्य को देखा। जिला परिषद ठाणे अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के और उल्हासनगर शहर की महिला लाभार्थियों का शस्त्रक्रिया किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए जिला शल्य चिकित्सक डॉ सुधाकर शिंदे, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ जाफर तड़वी, डॉ जे आर निंभोरें, डॉक्टर सुहांल मोनालकर, डॉ चौधरी, डॉ विशाल वाघमारे, डॉ सुमन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मोरे, डॉक्टर निखिल पाटील सहित मेटन एवं सभी शस्त्रक्रिया गृह के कर्मचारियों विशेष रूप से परिश्रम कर रहे थे। इस मौके पर तड़वी ने बताया कि, यह शिविर प्रत्येक शुक्रवार को लगाया जाएगा।