२७ गांव की स्वतंत्र नगरपालिका के लिए राज्य सरकार को दी गुहार 


कल्याण (सरफराज खान) : ग्रामीण विभाग का सर्वांगीण विकास करने के हेतु से कल्याण एवं अंबरनाथ तालुका के २७ गांव कल्याण डोंबिवली महापालिका में शामिल किये गए।  विकास तो दूर की बात हैं इस भ्रस्ट महापालिका के कारन मुलभुत सुविधा भी उन्हें नहीं मिल रही।  किंतु मालमत्ता कर तो १० गुना बढ़ा दिया गया हैं।  महावितरण कमपनी को सक्षम कर सर्वसामान्य नागरिको को जाचक होने वाले टोरंट कंपनी को हटाने के लिए २७ गांव के विकास के किये आगामी अर्थसंकल्प में विशेष निधि की तरतूद करना, आदि मांगो के लिए कल्याण ग्रामीण के विधायक प्रमोद तथा राजू पाटिल इन्होने राज्य के उपमुख्यमंत्री की भेट लेकर ग्रामीण विभाग में होने वाली समस्याओ को लेकर चर्चा की हैं।