मुंबई : १० रुपये में आम नागरिकों को खाना खिलाने की योजना शिव भोजन पर मंत्री की शो साइनिंग देखने को मिली। जिन स्थानों पर शिव भजन की शुरुआत की गई वहां मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने जाकर 10 रुपये में भोजन किया। लेकिन पीने के लिए उन्हें 20 रुपए बोतल वाला पानी ही खरीदना पड़ा। 10 रुपये के शिव भोजन में दो चपाती, चावल, दो सब्जी और दाल ही मिल रही है। अभी तक 122 स्थान पर शिव भजन की शुरुआत की गई। इसी तरह रांका मंत्री नवाब मलिक ने शिवाजी महाराज की जय बोल कर शिव महाभोजन का स्वाद लिया। शिव थाली पर शिवसेना से ज्यादा रांका के मंत्री सक्रिय है। खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल के पास शिव भोजन शुरू कराने की जिम्मेदारी है। मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि, शुरू भोजन के पहले दिन 11,700 लोगों ने भोजन का स्वाद लिया। फिलहाल जीन स्थानों पर शिव भोजन उपलब्ध कराया गया है, उनमें मुंबई के परेल में तीन, अंधेरी में तीन, वडाला में दो, कांदिवली में दो, सीएसटी में एक और ठाणे में 7 स्थान शामिल है।
10 रुपए का भोजन, 20 रुपए का पानी