आगरी कोली, मालवणी का उद्घाटन

कल्याण (सरफराज खान) : कल्याण में आगरी कोली, मालवणी मह महोत्सव का उद्घाटन कोली महासंघ के अध्यक्ष विधायक रमेश पाटिल इनके हाथों से किया तरह इस वर्ष गया। प्रति वर्ष की भी कल्याण के फल के मैदान में आगरी को ली, मा ल व पी महोत्सव का आयोजन देव आनंद इनके मार्गदर्शन में 27 से 31 दिसंबर को किया गया है। यह महोत्सव का 12 वर्ष है। लाला चौकी, गणेश मंदिर यहां से एकवीरा देवी की पालकी निकालकर महोत्सव जगह पर लाई गईमान्यवरओं के हाथों पजा कर फित काटकर उदघाटन किया गया।