मछली मार्केट बंद अवस्था में

अंबरनाथ (सरफराज खान) अंबरनाथ शहर में नए-नए प्रकल्प, गार्डन जैसे निर्माण तो किए जाते हैं लेकिन सही तरीके से नियोजन ना होने के कारण जनता के टैक्स के पैसों से बनाए गए प्रकल्प धूल खाते पड़े हुए रहते हैं। ऐसे ही करोड़ों रुपया खर्च कर अंबरनाथ शहर में फिश मार्केट का निर्माण किया गया। लेकिन पिछले 2 वर्षों से यह फिश मार्केट बंद अवस्था में है। शहर के मछली विक्रेताओं का आरोप है कि, यहां पर छोटे-छोटे गाले बनाए गए हैं। जिसके लिए नपा की और से ज्यादा भाड़ा आकरा जा रहा है। मछली विक्रेताओं का कहना है कि, हम पिछले 40 वर्षों से यहां पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। इसलिए हम पर अन्याय किया जा रहा है। यादा भाड़ा आकारने के कारण एवं छोटे गाले होने के कारण मछली विक्रेता और नपा प्रशासन के कारण यह नया बनाया गया मछली मार्केट बंद अवस्था में हैयहां पर अवैध पार्किंग की जा रही है ।ऐसी जानकारी सिंधी पंचायत असोसिएशन के अध्यक्ष दामोदर बदलानी इन्होने ने दी है