खुलेआम ब्रिज के नीचे से रेती निकालने का प्रकार शुरू


 


उल्हासनगर(सरफराज खान) :एक तरफ जहां उल्हासनदी के प्रदूषण का विषय गंभीर बनता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नदी के पानी नैसर्गिक शुद्धि करने वाली रेल उल्हासनदी से चोरी करने वालों के प्रमाण के बड़े पैमाने में बढ़ोतरी हो रही है। खास छुट्टी क दिन खुलेआम रायता ब्रिज के नीचे से रेती निकालने का प्रकार शुरू रहता है। उल्हासनदी बचाओ कषि समिति की ओर से प्रशासन को कई बार निवेदन पत्र देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस गंभीर - विषय पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है