अंबरनाथ : शहर में कई जगहों पर निर्माण बढ़ते जा रहे हैं। हाली में अंबरनाथ नगरपरिषद अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा शहर के पूर्व विभाग अवैध बांधकाम तोड़े गए। अंबरनाथ शहर के पूर्व विभाग नवरे नगर परिसर के सिद्धिविनायक नगर यहाँ के गणपति मंदिर के नजदीक के खाली जगह पर यह अवैध दुकानों निर्माण किया जा रहा था। स्थानिक नागरिको ने इसके ने शिकायत करने के बाद इस शिकायत की दखल लेकर अंबरनाथ नगरपरिषद के अतिक्रमण विरोधी पथक के नरेंद्र संख्ये और संदीप कांबळे इनकी टीम ने इस निर्माण हथोड़ा मारा। विशेष मतलब करवाई करने के बाद भी का का फायदा उठाकर यह निर्माण कार्य फिरसे शुरू किये इसके बाद फिर से खड़ा किया हुआ यह निर्माण फिर जमीनदोस्त किया गया हैं। अंबरनाथ नगरपालिका अतिक्रमण विरोधी टीम ने यह बांधकाम नागरिको की शिकायत पर जल्द ही तोडा इस कारन नागरिक अब समाधान कर रहे हैं।
अवैध दुकानों पर हथोड़ा मारा