कुछ शर्तों के साथ राज्य सरकार ने दी रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : कोविड 19 लॉकडाऊन के कारण शहर की होटलें गत 6 माह से बंद थी, अब कुछ शर्तों के साथ राज्य सरकार ने सोमवार से रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति दी है। मगर शर्तें कड़ होने के कारण कुछ होटल मालिकों ने अपनी होटलों को नहीं खोला है उनके पास स्टॉफ की भी कमी है। कुछ होटल वालों ने नोटीफीकेशन ना मिलने के कारण भी होटल नहीं खोला है। होटल मालिकों को ये तक नहीं मालूम है कि सरकार को क्या गाईड लाईन जारी किए हैं। आज हमने कुछ होटलों में जाकर देखा तो ग्राहक भी नहीं के बराबर थे। सरकारी नोटीफीकेशन के अनुसारग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डीसपोजल बर्तनों में खाना देना है लेकिन होटलों में ऐसा नहीं हो रहा है। स्टील के बर्तनों में खाना और चीन कप सासर में चाय परोसी जा रही है। एक टेबल पर केवल दो ग्राहक को बैठने की अनुमति होगी। होटल को रोज सेनीटाईज करना है सबसे बड़ी शर्त ये है कि हर ग्राहक का नाम अपने रजिस्टर में होटल वालों को दर्ज करना होगा। होटलें शुरू तो हो गई लेकिन ये सब शर्तें होटल वालों को बताएगा कौन। होटलें शुरु तो हो गई है लेकिन इसमें से एक बात पर भी होटल वाले अमल नहीं कर रहे हैं। शाम सात बजे होटलें बंद करना है। कल्पना होटल के मालिक रवि ने कहा है कि रात 9 बजे तक होटल शुरू रखने की अनुमति देना चाहिए। सरकार ने शर्तें बहुत कड़क रखी है इसलिए होटल चलाना मुश्किल हो जाएगा इसलिए 50 प्रतिशत होटलें अब तक खोली नहीं गई है। केवल पार्सल कुछ होटलें शुरू है।