“मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारि“ इस मुहीम की जानकारी देने हेतु आयुक्त  डॉ. राजा दयानिधी ने पत्रकार परिषद् आयोजित किई।  


उल्हासनगर(सरफराज खान)ः  उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी ने महाराष्ट्र शासन के माझे कुटुंब माझी जवाबदारी (मेरा परिवार मेरी जवाबदारी) मुहिम की जानकारी हेतु पत्रकार परिषद का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि मनपा ने 188 पथक बनाए हैं जिसमें 564 कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना महामारी के दौरान लोगों के आरोग्य की जांच कर रहे हैं। पहले चरण की इस मुहिम की शुरुवात 15 सितंबर से 10 अक्टूबर हो चुकी है। दूसरे चरण की मुहिम 14 से 25 अक्टूबर तक होगी। घर-घर जांच करने वाले पथक के साथ एक आरोग्य कर्मचारी व स्थानिक नगरसेवक व दो स्वयं सेवक जिसमें एक पुरुष व महिला का समावेश है उनके पास मौजूद आरोग्य किट पल्स आक्सीमीटर, टर्मल सैक्नर गन, सेनीटाईजर, ग्लवस, मास्क व आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध होंगी। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के 1.40,981 घर व 5,75,913 लोकसंख्या तक पहुंचाने का कार्य उपरोक्त कर्मचारी करेंगे। 25 सितंबर तक इस सर्वेक्षण में 24,663 घरों में जाकर जांच की गई है। कोरोना के संबंध में उन्होंने कहा है कि अब तक करीब 35 हजार लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। जिसमें प्रशासन द्वारा लगाए गए सेंटर व निजी लैब का भी समावेश है। इस बैठक में जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे भी उपस्थित थे। कई पत्रकारों ने कोरोना के बढ़ते मरीजों का कारण यह भी बताया कि शहर में ईमारतों के ऊपर क्रिकेट टर्फ में रातभर टर्फ मालिक नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाने रकम वसूल कर क्रिकेट खेलने की अनुमति दे रहे हैं वहीं होटलों में पार्सल के नाम पर लोग वहीं खाते हैं और भीड़ जमाएं हुए हैं साथ ही वाईन शॉप पर भी इसी तरह की भीड़ रोजाना देखने को मिल रही है। शाम 7 बजे मनपा प्रशासन व पुलिस मुख्य बाजारों में आकर दुकानें तो बंद करवाती है लेकिन गलियों व मार्केटों में दूसरे तीसरे मंजिल पर चल रहे कारखानों को बंद नहीं करवा रही है जो रातभर चालू रहते हैं कैम्प 1 से 5 तक कई कारखानों में गेट बंद कर काम धड़ल्ले से जारी है। इस पर आयुक्त ने कहा कि कोरोना का नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।