कल्याण(शशिकांत दायमा) : लॉकडाउन के काल में भटके प्राणियों को जैसे श्वान, पंछी, कबूतर, कौवा इनको खाना नहीं मिल रहा था। पिछले 60 दिनों से कल्याण यहां के खड़कपाड़ा गोदरेज पार्क, वसंत व्हैली इन 4 से 5 किलोमीटर परिसर में 400 से 500 आवारा कुत्ते एवं पशु पक्षियों को खाना देने का कार्य कर रहे हैं। सुशिला शिंदे पिछले 10 वर्षों से मुक प्राणी, पशु को अन्नधान्य देने का काम कर रहे हैं। उनके पुत्र मंगेश शिंदे एवं मित्र एडवोकेट धनश्री देसाई, मोहित पवार, सागर गणत्रा वन्य मित्र परिवार हर रोज 500 जानवरों को खाना पानी देने का कार्य कर रहे हैं।
हर रोज 500 जानवरों को दे रहे खाना-पानी