50 युवायो द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान किया गया


उल्हासनगर(सरफराज खान ) : कोरोना जैसी माह बीमारी के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की कमी की वजह से आज उल्हासनगर के 50  युवायो द्वारा उल्हासनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान किया गया। बात दे की इन युवाओ ने  समाजसेवक अशोक गरड जी के जन्म दिन पर रक्त दान करे ऐसा तय किया था, वही इन युवा द्वारा ग्रुप के हर सदस्य के जन्म दिन पर 50 से 100 लोग रक्त दान करेंगे ऐसा इन युवा समाजसेवक के दोस्त मित्र परिवार के सदस्य द्वारा कहा गया हैं।  इसलिए यह सभी अपने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान करते हैं।