ठाणेः देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर ठाणे जिला के सलून 7 दिनों तक बंद रहेंगे। 19 मार्च से लेकर 24 मार्च तक सलून बंद रहेंगे। उल्हासनगर में महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह बैठक संत सेना महाराज सभागृह में संपन्न हुई।
ठाणे जिले के सलून ७ दिन तक बंद