अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ पूर्व के दत्त मंदिर परिसर के समाजसेवक सर्जेराव हरिश्चंद्र माहुरकर और ब्राह्मण सभा अंबरनाथ की ओर से रविवार 15 मार्च को बिना मूल्य स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अंबरनाथ पूर्व के शहर अध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल ने सर्जेराव माहुरकर के समाज कार्य की प्रशंसा की और नागरिकों को शिविर का लाभ लेने का आवाहन किया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एंजियोग्राफी, बायपास की बिना मूल्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।
समाजसेवक सर्जेराव हरिश्चंद्र माहुरकर और ब्राह्मण सभा अंबरनाथ की ओर से स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया