मौलाना शाहनवाज के खिलाफ मदरसे के हिसाब को लेकर मारपीट का मामला पुलिस में दर्ज


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ के पश्चिम परिसर में कमलाकर नगर में मदरसा चलाने वाले मौलाना शाहनवाज खान उनकी पत्नी रजिक खानम तथा उनके साथी मौलाना मोहम्मद आसिफ रजाक इनके खिलाफ एक मौलाना के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करके मारपीट करने का मामला अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता कमलाकर निवासी पत्नी दिलारा शेख ने बताया कि मौलाना शाहनवाज खान और मौलाना आदिल शेख मजहर दोनों मिलजुलकर मदरसा चलाते थे। लेकिन शाहनवाज मदरसे का कोई हिसाब किताब उनके पति खजांची मजहर को नहीं देते थे।  मदरसे के आर्थिक व्यवहार को लेकर दोनों में झगड़ा होने का मामला मुस्लिम जमात अंबरनाथ के सदर और ट्रस्टीओ के सामने भी गया था। इसी गुस्से को लेकर मौलाना शाहनवाज खान उनके साथी मोहम्मद आसिफ रजाक और पत्नी रजिक खानम ने उन्हें बाल पकड़कर पिटाई की। मौलाना शाहनवाज द्वारा एक महिला पर हाथ उठाने के अपराध में दफा 354 के बजाएं दफा 323, 504, 506 के तहत अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किए जाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अंबरनाथ में कुर्बानी के नाम पर बाहरी गांव से चंदा तथा लाखों रुपए जमा करना, दस्तारबंदी कार्यक्रम जैसे आर्थिक मामले को लेकर आए दिन कई मदरसा चलाने वाले मौलानाओं की चर्चा जोर पकड़ रही है। 24 फरवरी को शाम में हुई इस मारपीट मामले में पुलिस ने मौलाना शाहनवाज उनकी पत्नी का नाम सहयोगी मोहम्मद आसिफ रजाक के खिलाफ एफ.आय. आर. नंबर 0676/2020 दर्ज किया है।  आगे की जांच पुलिस निरीक्षक नीलेश बालासाहेब कारे कर रहे हैं।