मनपा की हेल्पलाइन बच्चो के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सफल 


ठाणे : ठाणे महानगरपालिका की कक्षा सातवीं की लड़की को उसके गहरे रंग के लिए सहपाठी तंग करते थे। बच्ची ने मनपा की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी पीड़ा बताई हेल्पलाइन पर मौजूद अधिकारी ने बच्चे को एक मनोवैज्ञानिक से जोड़ा जिसने बच्चे का उचित मार्गदर्शन किया।  मार्गदर्शन के बाद बच्ची का उसकी त्वचा और रंग को लेकर आत्मविश्वास बढ़ गया। अब वही बच्चे उन चढ़ाने वाले बच्चों का डटकर सामना कर उचित जवाब देती है।