उल्हासनगर (सरफराज खान) :दुनिया भर में फैल रहे कोरोना विषाणु के संसर्ग में आए रूग्ण अब भारत देश में भी पाए जाने पर इस बीमारी को नोटिफाइड बीमारी के सूची में डाले जाने की जानकारी महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई। कोरोना वायरस के संबंध में प्रतिबंधात्मक उपचार योजना के चलते उल्हासनगर महानगरपालिका और उपजिला अस्पताल उल्हासनगर में सुविधा पूर्ण 20 खटिया का कोरोना वर्गीकरण कक्ष की स्थापना की गई है। उल्हासनगर उपजिला अस्पताल के अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ जाफर तड़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र में एक भी कोरोना से पीड़ित रूग्ण पाया नहीं गया। लेकिन अगर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अस्पताल में आने पर तुरंत उपचार के लिए इस कक्षा की यंत्रणा की स्थापना की गई है। उल्हासनगर उपजिला अस्पताल और उल्हासनगर महापालिका की ओर से उल्हासनगर के शहरवासियों को किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना रखने का आव्हान किया गया है।
कोरोना बीमारी को नोटिफाइड बीमारी के सूची में डाले जाने की मिली जानकारी