ठाणे : मुंब्रा,कलवा, कौसा परिसर के बिजली का पुरवठा करने के लिए १ मार्च से टोरंट इस निजी कंपनी को ठेका दिया गया हैं। इस विरोध में महावितरण के वागले इस्टेट यहाँ के कार्यालय पर बिजली कर्मचारी, अभियंता संघटना के सयुंक्त कृती समिती ने सोमवार को तीव्र आंदोलन किया। इस कंपनी की भिवंडी में मनमानी के आरोप के निचे नागरिको ने गत कुछ दिनों से इस बात को लेकर तीव्र आंदोलन छेड़ा हैं।
बिजली निजीकरण को विरोध