अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ गायकवाड पाड़ा के एक तत्काल मनी ट्रांसफर दुकान के मालिक को एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपैया का चूना लगाया है। आरोपी को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेरे पास नगद नहीं है मुझे 50 हजार रुपए।मनी ट्रांसफर कर दो कल मैं रकम दे दूंगा। मनी ट्रांसफर के बाद आरोपी ने रकम देने से इनकार कर दिया। गायकवाड़ पाड़ा निवासी शशिकांत मस्के ने पुलिस में शिकायत लिखाई है कि 23 फरवरी की शाम में बदलापुर मांजलि निवासी विनय राजेश लोहीरे उनकी गायकवाड पाड़ा स्थित ओम डिजिटल शॉप तत्काल मनी ट्रांसफर दुकान पर आए और कहा कि मुझे 50 हजार रुपए मनी ट्रांसफर करने हैं। मेरे पास रोक कैश नहीं है मैं तुम्हारे अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर दूंगा। यह कह कर आरोपी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अकाउंट से पैसे जमा करने का मैसेज और आधार कार्ड का मैसेज शिकायतकर्ता म्हस्के के मोबाइल पर भेजा और यह भी कहा कि अगर तुम्हारे बैंक अकाउंट में रकम नहीं आई तो मैं कल तुम्हें कैश लाकर दे दूंगा इस तरह मस्के का विश्वास संपादन किया। मस्के ने भी आरोपी लोहीरे द्वारा बताए गए कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट में 25 हजार दो बार करके 50,000 ट्रांसफर कर दिए। लेकिन दूसरे दिन भी मक्के के लड़के के मोबाइल पर अकाउंट में रकम भेजने का मैसेज नहीं आने पर फरयादी आरोपी से कैश मांगे जाने पर भी 50 हजार की रकम ना देने पर आखिर मत कहने आरोपी लोहीरे के विरुद्ध पुलिस में दफा 420 के अनुसार अपराध दर्ज कराया है। आरोपी को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अंबरनाथ में व्यापारी को 50 हजार का चूना लगाया