उल्हासनगर(सरफराज खान) : उल्हासनगर में गत २ दिनों से बढ़ी ठंड के कारन कई लोग गहरी नींद में सोये रहने का फायदा उठाकर, घरफोड़ि करने का प्रमाण बढ़ गया हैं। उल्हासनगर यहाँ के सी-ब्लॉक गुरुद्वारा के पास रहने वाले दीपक गुप्ता इनके घर में से ७० हजार के जेवरात और मांगरुल गांव के मंदा मेहता इनका घर लूट कर ७० हजार रुपयों के जेवरात ऐसे कुल डेढ़ लाख की चोरी कर चोर फरार हो गए। नए साल के १५ दिन में घर लूट में लगभग १८ लाख का ऐवज चोरो ने लुटा हैं। नए साल के पाहिले ही महीने में परिमंडल ४ अंतर्गत आने वाले अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर इन शहरों में चोरो ने हड़कंप बचाया हैं। १० दिनों पहले की बदलापुर पश्चिम विभाग के जाधव कॉलोनी परिसर के आर्यन आर्केड इस इमारत में रत के समय चोरो ने २६ तोला सोना, और रोख रककम ऐसे ९ लाख २१ हाजर रुपयों का ऐवज चुरा ले गए। उल्हासनगर के अमन टॉकीज परिसर में हुए घरफोड़ि में ३ लाख ७० हजार की लूट की।
उल्हासनगर में घरफोड़ि दिन-ब-दिन बढ़ रही