मुंबई : यात्री सुविधाओं के लिए समर्पित पश्चिम रेलवे द्वारा बनायी गयी यात्री सुविधाओं का लोकार्पण 30 जनवरी को एक समारोह में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी करेंगे. पश्चिम रेलवे ने अपने 7 उपनगरीय स्टेशनों पर 8 नये ऊपरी पुलों का निर्माण किया है जिसका लोकार्पण किया जायेगा.पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार पश्चिम रेलवे ने नालासोपारा, अंधेरी, मुंबई सेंट्रल, ग्रांट रोड, जोगेश्वरी, गोरेगांव और बांद्रा उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 8 नये पादचारी पुलों का निर्माण किया है. अंधेरी स्टेशन पर दो नये पैदल ऊपरी पुल (दक्षिण एवं मध्य में) क्रमशः 9 एवं 10 महीनों के अंदर तैयार किये गये हैं. इनकी लागत क्रमशः 1.82 करोड़ और 7.5 करोड़ है.नालासोपारा स्टेशन पर (दक्षिण) 44.5 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा पादचारी पुल बनाया गया है. मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल की लम्बाई 109 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है. यह मेन लाइन को उपनगरीय लाइन से जोड़ता है. इसकी लागत 19 करोड़ रु. है. ग्रांट रोड (मध्य) पर 41 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े नवनिर्मित पादचारी पुल की लागत 4.9 करोड़ है. जोगेश्वरी स्टेशन पर मध्यवर्ती पैदल ऊपरी पुल का विस्तार 4 महीने में पूरा किया गया. गोरेगांव स्टेशन पर 90.96 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया गया है. बांद्रा स्टेशन (दक्षिण) प्लेटफॉर्म संख्या 6 एवं 7 पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल 99.50 मीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा है. जिसकी लागत 6.75 करोड़ है.
पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों पर 8 नये पादचारी पुल