अंबरनाथ (सरफराज खान): अंबरनाथ के चिखलोली में न्यायालय की इमारत निर्माण का कार्य तेजी से शुरू है। शनिवार को विधायक डॉ बालाजी कीनीकर ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग एवं न्यायालय के अधिकारियों के साथ इमारत निर्माण के कामकाज को देखा। शहर पूर्व में चिखलोली के सर्वे नंबर 68 के 5400 चौ. मी. जगह पर दीवानी न्यायालय का काम शुरू है। तीन मंजिली न्यायालय ईमारत में 6 न्यायाधीशों के लिए कक्ष होंगे। फिलहाल इमारत का काम तेजी से हो रहा है। पहले मंजिलें का काम हुआ है। इस न्यायालय के बन जाने से उल्हासनगर और कल्याण के न्यायालय का बोझ कम होगा ऐसा समझा जा रहा है। अंबरनाथ, बदलापुर और आसपास के ग्रामीण भाग के नागरिकों को न्यायालय में प्रकरण में जल्द न्याय मिलने की आशा है। इस न्यायालय के निर्माण के लिए विधायक किनिकर ने परिश्रम किया है। 3 मंजिला इमारत के लिए 18 करोड़ रुपयों की निधि मंजूर की गई है। अंबरनाथ में न्यायालय के शुरू हो जाने से लोगों का समय एवं पैसा भी बचेगा एवं केसेस के जल्द निपटारे में मदद भी मिलेगी। उल्हासनगर के जनकल्याण न्यायालय का बोझ कम होकर यहां पर भी केस का निपटारा जल्द होगा। ऐसे कीनीकर ने अपने बयान में कहा है। चिखलोली में न्यायालय इमारत दौरे के समय उल्हासनगर के नगरसेवक सतरामदास जेसवानी, शाखा प्रमुख रामदास शिंगवे, रमेश पाटिल,फुलाजी पाटिल, सिंधी सेना के रवि खिलनानी, संजय मिसाल, सा बा विभाग अभियंता श्रीकांत ढिपले, अभियंता कोरडे न्यायालय के सह अधीक्षक अनिल नावरकर आदि उपस्थित थे।
अंबरनाथ में तेजी से बन रही न्यायालय की इमारत